बिजनौर 2023 के घोषित परिणाम में रवा राजपूत समाज से राधिका राजपूत सुपुत्री श्री योगेश राजपूत निवासी ग्राम व पोस्ट गजरौला शिव ने नीट मैं 720 में से 610 अंक लाकर बढ़ाया समाज का गौरव। राधिका राजपूत की ऑल इंडिया रैंक 23541है, जिससे राधिका राजपूत की एमबीबीएस की सीट पक्का करने पर मिल रही ढेरों शुभकामनाएं।
इस खुशी के अवसर पर शेखर राजपूत प्रबंधक ए डी एन जूनियर हाई स्कूल शाहबाजपुर ने राधिका के निवास स्थान गजरौला शिव पहुंचकर माता-पिता की उपस्थिति में राधिका राजपूत को मिठाई खिलाते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति संस्थापक डॉ इंदल सिंह राठौड़ और संपूर्ण कार्यकारिणी की ओर से भेजी गई शुभकामनाएं भी दी ,शेखर राजपूत ने बताया कि राधिका राजपूत को समाज के कई वरिष्ठ गणमान्य लोगों की शुभकामनाएं आ रही है जिसमें शिव कुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर, पवन कुमार मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ( ए) ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।