Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यWrestler Protest Delhi jantar mantar : पहलवानों के आंदोलन को समर्थन  

Wrestler Protest Delhi jantar mantar : पहलवानों के आंदोलन को समर्थन  

सोशलिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री राम किशोर , आल इंडिया वर्कर्स काउंसिल के अध्यक्ष साथी ओ. पी. सिन्हा, पीपुल्स यूनिटी फोरम के संयोजक एडवोकेट वीरेन्द्र त्रिपाठी , हिन्दुस्तानी साहित्य सभा के संयोजक साथी हफ़ीज़ क़िदवई , शहीद स्मृति मंच के संयोजक साथी आशीष डिगडिगा , वरिष्ठ नागरिक मोर्चा के संयोजक साथी के. के. शुक्ला , प्रगतिशील लेखक संघ के साथी नरेश कुमार, वसुन्धरा फाउंडेशन के संयोजक साथी राकेश श्रीवास्तव , नेता जी सुभाष फाउंडेशन के अध्यक्ष साथी रवि उपाध्याय ,  नारी मोर्चा की संरक्षक सुश्री पुतुल , खुदाई खिदमतगार लखनऊ के साथी पवन यादव ,  सिटीजन्स फार डेमोक्रेसी के  एडवोकेट प्रभात कुमार, एडवोकेट डी.के.वर्मा , एडवोकेट ज्योति राय , पत्रकार अमरेन्द्र कुमार, कवियत्री सुश्री संध्या सिंह ने एक संयुक्त वक्तव्य में जंतर-मंतर,नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा है कि सरकार को उनकी मांगो को तुरन्त स्वीकार करना चाहिए ।
वक्तव्य में मांग की गई है भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय  ।
स्मरण रहे कि ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ,साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट सहित देश के चोटी के पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 23 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं । उन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments