Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यUP Politics : बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच जयंत...

UP Politics : बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच जयंत चौधरी का आया बयान, विपक्ष को लेकर बड़ा दावा

Jayant Chaudhary on Join BJP: आरपीआई (RPI) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने बड़ा दावा करते हुए बयान दिया था कि यूपी में सपा गठबंधन में फूट हो सकती है। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी अखिलेश यादव को झटका दे सकते हैं. वहीं इसी बीच अब बागपत दौरे पर आए राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों के बीच बयान देते हुए साफ कर दिया है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। रालोद प्रमुख ने साफ कहा है कि वह विपक्ष में ही रहेंगे और विपक्षी एकता वाली अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिसके साथ हूं उसके साथ ही रहूंगा।

यूसीसी पर रालोद अध्यक्ष ने दी ये प्रतिक्रिया

बागपत पहुंचे जयंत चौधरी ने कहा कि यूसीसी का स्वरूप नहीं मालूम इसलिए इस पर चर्चा करना अभी गलत है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत में महिला और पुरूषों को समान अधिकार मिलने चाहिए। बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि मैं नया सूट सिलवाऊं, बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता. वहीं एनसीपी को तोड़ने पर उन्होंने कहा कि राजनीति में पहली बार ये चीजें नही हो रही हैं, अब 2024 में जनता इन चीजों पर फैसला करेगी।

चंदशेखर आजाद पर हुए हमले पर योगी सरकार को घेरा

वहीं भीम आर्मी चीफ चंदशेखर आजाद पर हुए हमले पर उन्होंने कहा कि यह हमला जंगल राज का सबसे बड़ा परमान, लोगों को इस तरह की नफरत से बचना चाहिए. साल 2024 में क्षेत्र और विकास के लिए नया सवेरा होगा. बागपत में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने चौधरी अजीत सिंह की स्मृति में निर्मित किसान भवन का उद्घाटन किया और बागपत की जनता को सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments