जानकारी के लिए बता दे की आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या की वर्ष 2010 में शादी हुई थी। बाद में 2015 में यूपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्या का चयन हो गया। ज्योति मौर्या ने एसडीएम के पद पर 16वीं रैंक हासिल की थी। ज्योति मौर्या इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं, जबकि पति आलोक कुमार मौर्य ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं।
अगर बात करे की दोनों के बीच समझौता हो सकता है या नहीं ये कहना तो अभी मुश्किल है।हालांकि आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत वापस ले ली है। शिकायत वापस लेने के बाद कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है, अब इस मामले में शासन को ही कोई निर्णय करना है। जिसके बाद माना जा रहा है कि तलाक मामले में भी दोनों के बीच समझौता हो सकता है।
UP News : आलोक मौर्य को जोर का झटका धीरे से देगी ज्योति मौर्य
अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली/लखनऊ। यूपी के बहुचर्चित आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य मामले में जो कुछ भी चल रहा है वह कयासबाजी पर चल रहा है। इस प्रकरण पर यदि निगाहें डाली जाएं तो ब्यूरोक्रेट्स ने बेचारे आलोक मौर्य को फंसा दिया है। ज्योति मौर्य पर भ्र्ष्टाचार का केस वापस लेकर आलोक मौर्य ने खुद अपने हाथ काट लिए हैं। जिस पत्नी ने अपने तथाकथित प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या का षड्यंत्र रचा हो उसे बचाने के लिए उसने खुद को संकट में फंसा दिया। आलोक मौर्य ने तो ज्योति मौर्य पर दर्ज कराया भ्र्ष्टाचार का केस वापस ले लिया पर ज्योति मौर्य आलोक और उसके परिजनों पर दर्ज कराया केस वापस नहीं ले रही हैं। 22 अक्टूबर को खुद आलोक मौर्य के वकील ने माफ़ी नामा लिखकर 26 अक्टूबर की डेट मांगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि ज्योति मौर्य आलोक मौर्य को झटका दे रही है।
दरअसल यूपी की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्य के बीच विवाद का मामला पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में चल रहा है। 22 सितंबर को ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल तलाक अर्जी पर सुनवाई टल थी जो टल गई है गई है। आलोक मौर्य की ओर से उनके वकील ने हाजिरी में माफी की अर्जी लगाई और कोर्ट ने अगली तारीख 26 अक्टूबर दे दी।
आपको बता दे की 18 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई पर न एसडीएम ज्योति मौर्य और न ही आलोक मौर्या कोर्ट में पेश हुए थे। पिछली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी थी। ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on