मंथन
सर्व सेवा संघ के बनारस परिसर प्रसंग में आप आज के समाजवादी दिग्गजों का क्षोभ और आक्रोश देखने को मिल रहा है । स्वाभाविक है , तर्कसंगत नहीं । इसमें कुछ वाजिब है और कुछ पुराना पूर्वाग्रह । ऐसी मानसिकता से स्वाभाविक नहीं , बनावटी एकजुटता बन सकती है । वह एकजुटता जो आज की जरूरत है ।
साथ ही अपनी वैचारिक अवस्थिति बता दूॅं । वादमुक्त समतानिष्ठा की विचारधारा । संघर्ष वाहिनी के साथियों को आमतौर पर गाॅंधीवादी बताया जाता है । उसमें भी ज्यादा लोगों को सर्वोदयी माना जाता है । कुछ लोग समाजवादी खेमे के माने जाते हैं । मैं अपने को दोनों में कहीं नहीं पाता । पर एक चुनना ही हो तो समाजवादी ज्यादा मंजूर होगा । अधिकांश सर्वोदयियों की सत्याग्रह से दूरी और जातिप्रश्न पर असंवेदना के कारण सर्वोदय से ज्यादा समाजवाद की धारा मुझे स्वीकार्य है । समाजवादियों की आत्मघाती तीखी कलहप्रियता की छवि के बावजूद ।
इन टिप्पणियों पर प्रतिवाद जरूरी नहीं मानता । कुछ धारणा है , कुछ शैली है । फिर भी निर्वीर्य शब्द के उपयोग से अपना विरोध बताना चाहता हूॅं । वीर्यता को वीरता का समानार्थक बरतना पुरूषसत्तावादी शब्द संस्कृति है । हम सब कभी कभार असावधान हो जाते हैं , हम सबको खासकर पुरूषों को ज्यादा सचेत रहना है । किसी दूसरे जेन्डर न्यूट्रल शब्द का उपयोग स्वीकार्य होता ।
उम्मीद है , आप सभी मेरी टिप्पणी को सहज भाव से लेंगे ।
आग्रह है कि टिप्पणी करनेवाले साथी भी प्रशासन के अनुचित कार्यवाही के प्रतिवाद में अपना नाम दर्ज करायें ।