चरण सिंह राजपूत
वाह प्रधानमंत्री जी। अब आपके नाम का वाशिंग पाउडर भी आ गया। वाशिंग पाउडर भी ऐसा कि भ्र्ष्टाचार के सारे दाग चुटकियों में धुल जाएं। इस वाशिंग पाउडर में सभी घोटालेबाजों को मंत्री बनाने की गारंटी है।
जी हां सोशल मीडिया पर मोदी वाशिंग पाउडर, भ्रष्टाचार के सारे दाग चुटकियों में धूलें सब घोटालेबाजों को मंत्री बनाने की गारंटी वाला विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है। भाई मोदी है तो मुमकिन है। यदि नाम के आगे मोदी आ आया है तो फिर यह वाशिंग पाउडर कुछ भी कर सकता है।
दरअसल अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश भोपाल में कहा था कि सभी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गारंटी। बाकायदा उन्होंने भ्र्ष्टाचार की बात करते हुए एनसीपी और कॉपरेटिव बैंक घोटाला और सिंचाई घोटाले का नाम लिया था। यह सब उन्होंने एनसीपी के चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को लेकर बोला था। हुआ क्या ? जमकर कार्रवाई कर दी प्रधानमंत्री जी ने। सरकार रूपी जेल में पहुंचा दिया। वह भी उप मुख्यमंत्री बनाकर। भाई यह प्रधानमंत्री की कार्रवाई है। घोटालेबाज को भी डिप्टी सीएम बना सकते हैं। तो अजित पवार मोदी वाशिंग पाउडर में ही धुलकर डिप्टी सीएम बने हैं। धुल गए न सारे घोटाले। अभी तो 2024 के चुनाव आते आते इस वाशिंग पाउडर में धुलकर कितने घोटालेबाज और भ्र्ष्ट नेता नेता मंत्री बनने वाले है। कितने बीजेपी से जुड़कर पाक साफ़ होने वाले हैं।