Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यमध्य प्रदेश में 2 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी सोशलिस्ट पार्टी इंडिया 

मध्य प्रदेश में 2 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी सोशलिस्ट पार्टी इंडिया 

 इंदौर।सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की मध्यप्रदेश इकाई के  जिला,नगर अध्यक्षों और प्रदेश कार्य समिति के पदाधिकारियों की बैठक  इंदौर में आयोजित हूई, पार्टी की इस बैठक में पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव तथा वरिष्ठ नेता श्याम गंभीर दिल्ली पर्यवेक्षक के रूप में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने की।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तथा संगठन के मुद्दों पर विचार किया गया। सभी जिलों से आई रिपोर्ट के बाद पार्टी ने तय किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अलग-अलग जिलों की दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर पार्टी ईमानदार और लोकप्रिय प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी। साथ ही अन्य सीटों पर समान विचार वाले दलों के प्रत्याशियों को समर्थन देते हुए भारतीय जनता पार्टी को पराजित करने का प्रयास करेगी ।


बैठक को संबोधित करते हुए  श्याम गंभीर ने कहा कि मध्यप्रदेश में  पार्टी लगातार विस्तार कर रही है निश्चित ही विधानसभा के चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी अच्छा प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि देश को बर्बाद करने वाली भारतीय जनता जनता पार्टी सत्ता से हटे । इसके लिए पार्टी द्वारा गैर भाजपाई दलों के गठबंधन को समर्थन दिया जाएगा । बैठक को रामबाबू अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा की मध्यप्रदेश में सोशलिस्ट पार्टी तमाम समाजवादी गुटो को एकजूट कर तीसरा विकल्प देने का प्रयास करेंगी ।

बैठक में इंदौर, धार, झाबुआ, मंदसौर ,उज्जैन, देवास, अलीराजपुर सहित कई जिलों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप मंत्री ने की ।
जबकि दिनेश सिंह कुशवाह, अशफाक हुसैन, डीएस मिश्रा, कल सिंह झामर ,मुकेश चौधरी, मोहम्मद अली सिद्दीकी, कैलाश यादव, मनोज हार्डिया, सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक में तय किया गया कि पार्टी आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव में प्रत्याशी खड़े करेगी ।प्रदेश के 16 जिलों की दो दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों को चिन्हित भी किया गया है ।जहां पर पार्टी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी । विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा जल्द ही राष्ट्रीय नेताओं के दौरे आयोजित किए जाएंगे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments