किरतपुर।अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति के संस्थापक डॉ. इंदल सिंह राठौर ने बिजनौर में समिति के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए बिजनौर का दायित्वों को सौंपते हुए पदमपुर के शिव कुमार राजपूत को और बिजनौर के डॉ. सुरेश तोमर को संरक्षक तितरवाला के मास्टर तिलक राम को अध्यक्ष,
नंगला के ठाकुर सुभाष चंद्र (सेठ जी) और बरमपुर के मुकेश राजपूत को उपाध्यक्ष बनाया गया।
शहबाजपुर के शेखर सिंह को महासचिव बनाया गया। रहमापुर के शेखर राजपूत को कोषाध्यक्ष तो बिजनौर के पुनीत राजपूत को सचिव बनाया गया।
शाहपुर के मितेंद्र पाल, चौकपुरी के नीटू राजपूत, खेड़ी के परीक्षित राजपूत को सदस्य बनाया गया।