Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यSanjeev Maheshwari Killed : मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी की...

Sanjeev Maheshwari Killed : मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी की लखनऊ के कोर्ट में हत्या, अतीक अहमद की आई याद

यूपी के लखनऊ में कोर्ट परिसर में गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है । जीवा को मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था। 
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कैसरबाग कोर्ट परिसर में मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एक बच्ची को भी गोली लगी है।  वारदात में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

यूपी में दो महीने के भीतर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किसी हत्या का यह दूसरा मामला है. इससे पहले प्रयागराज में 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत के दौरान बाहर से आए बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा पर गोली चलाने वाला हमलावर वकील की ड्रेस में आया था. पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है. जीवा बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था। जीवा यूपी के शामली जिले का रहने वाला था. उसके खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments