अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली/ भोपाल। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने सहारा रिफंड पोर्टल के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा ने पूरे देश में भुगतान की मांग करते हुए सहारा रिफंड पोर्टल का विरोध किया। वैसे तो पूरे देश में यह कार्यक्रम किया गया पर बिहार की राजधानी भोपाल में ऑल इंडिया जन आंदोलन के दिग्गज शामिल हुए।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल ने केंद्र के साथ ही प्रदेश सरकार को भी पूरी तरह से ललकार दिया। उन्होंने कहा कि अब लड़ाई आर पार की होगी। सहारा रिफंड पोर्टल को लेकर उन्होंने कहा की यह सब सुब्रत रॉय को बचाने के लिए किया गया है। उनका कहना था कि यदि केंद्र सरकार वास्तव में ही सहारा निवेशकों के प्रति हमदर्दी रखती है तो फिर सहारा की सम्पत्ति नीलाम कर सहारा निवेशकों को भुगतान क्यों नहीं कराती।
सहारा रिफंड पोर्टल को उन्होंने चुनावी लॉलीपॉप करार दिया। उन्होंने कहा कि अब हर हाल में भुगतान चाहिए। उन्होंने कहा कि भुगतान न कराने वाली हर सरकार का विरोध किया जाएगा।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नीरज शर्मा, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सोलंकी, प्रभारी सतीश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।