Thursday, October 31, 2024
Homeअन्यSahara Protest : वडोदरा के निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में सहारा...

Sahara Protest : वडोदरा के निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में सहारा के सात और अधिकारी गिरफ्तार

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
अहमदाबाद। सहारा धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने सात और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल वडोदरा में निवेशकों से डील में निवेशकों ने 70 लाख रुपये गंवाए थे। एक महीने पहले एमडी करुणेश अवस्थी को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार होने वालों में गोविंदलाल गांधी (गोत्री रोड), सुरेंद्र सिंह नटवर सिंह सोलंकी (तरसाली), लालचंद ,केदारनाथ विश्वकर्मा (तरसाली),  विनय कुमार बिंदासिंह (बिहार) , राकेश कुमार मलारामजी कुमावत (गोत्री) और गोपालदास रॉयलदास युवी (राजस्थान) शामिल हैं।

दरअसल यह वारंटी की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन शिकायतें दर्ज की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में सात और लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की है। सहारा के बहुचर्चित मामले में गोत्री के वान कुल्ली ने रु. उंदारी नियम मंदिर, मकरपुरा शाखा के एमडी, चेयरमैन, डायरेक्टरी और अधिकारियों समेत कुल 29 लोगों पर 44 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments