Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यSahara Protest : 26 सितम्बर के आंदोलन को सफल बनाने के लिए...

Sahara Protest : 26 सितम्बर के आंदोलन को सफल बनाने के लिए मोहित कुमार ने कसी कमर 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
पटना। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के 26 सितम्बर के राष्ट्रव्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए बिहार के अध्यक्ष मोहित कुमार पूरी तरह से कमर कस ली है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों एवं कार्यकारिणी कमेटी, महिला मातृशक्ति का अभिनन्दन करते हुए कहा है कि मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ल के 26 सितंबर को सहारा इंडिया से संपूर्ण भुगतान के लिए एकदिवसीय राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की है।
उन्होंने कहा है कि आपने लगातार विषम हालात में हर चुनौती को स्वीकार कर सहारा इंडिया भुगतान की पीड़ा जन आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज को पहुंचाया है।
सहारा प्रबंधन सुब्रत राय और केंद्र सरकार दोनों ने मिलकर निवेशकों का बेवकूफ बना रहे हैं। सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने झूठे वादे के तहत् सहारा रिफंड पोर्टल जारी कर सहारा निवेशकों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि पोर्टल में करोड़ों निवेशकों ने आवेदन किया पर इसके  बावजूद 2 महीने बीत जाने के बाद भी आज निवेशक को अपना जमाधन की राशि भी प्राप्त नहीं हो रही है, जबकि सहारा सरकार और न्यायालय ने देश के 10 करोड़ निवेशकों को आस्वस्थ किया था। सहारा इंडिया से संपूर्ण भुगतान के लिए फिर भी पोर्टल के माध्यम से निवेशकों की धनराशि उनको नहीं मिल पा रही है और पोर्टल में भी आपने देखा होगा ब्याज की राशि कहीं निर्धारित नहीं की गई है संविधान के खोखले न्याय और सहारा सुब्रत राय और केंद्र सरकार के बहरूपिया माननीय अमित शाह के द्वारा देश के सहारा इंडिया पीड़ित निवेशकों को लगातार छलने का प्रयास कर रही है।
मोहित कुमार का कहना है कि अगर आज आप सभी निवेशक एवं कार्यकर्ता शांत बैठकर घरों मे रह जाएंगे तो निश्चित तौर पर संगठन के क्रांतिकारी साथी आपके पैसों के संपूर्ण भुगतान की लड़ाई अधूरी रह जाएगी। इसलिए सभी निवेशकों को एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है आप अपने पैसे के लिए अपने संपूर्ण भुगतान के लिए अपने आत्म सम्मान के लिए संगठन का साथ दें और 26 तारीख के आंदोलन को बड़ा करके  सरकार को संपूर्ण भुगतान के लिए बड़ी चुनौती पेश करें। ताकि केंद्र सरकार सहकारिता मंत्री अमित शाह को सहारा इंडिया के संपूर्ण भुगतान के लिए किए गए वादों को सड़कों पर आंदोलन करके एहसास करना हो कि केंद्र सरकार ने जल्द सहारा इंडिया  से संपूर्ण भुगतान नहीं कराया तो यह निवेशक आगामी चुनाव में अपनी वोट की चोट से सरकार को अपनी ताकत का एहसास दिखाएंगे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments