Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यRamesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के बयान से दिल्ली में चढ़ा सियासी...

Ramesh Bidhuri Remark: रमेश बिधूड़ी के बयान से दिल्ली में चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस ने कहा BJP सांसद को पार्टी से बाहर किया जाये 

Delhi Politics: राजधानी दिल्ली का सियासी पारा एक बार फिर से गर्म होता नजर आ रहा है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी को लेकर आक्रामक रुख अपनाये हुए है, तो वहीं दूसरी तरफ अब दिल्ली कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। ताजा मामला बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी से जुड़ा है, जिनके संसद में दिए गए बयान को दिल्ली कांग्रेस अमर्यादित बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी से माफी और सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

सांसद बिधूड़ी के बयान को कांग्रेस ने बताया अमर्यादित

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली के पदभार संभालते ही दिल्ली कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और पार्टी अब पहले से ज्यादा मुखर और आक्रामक नजर आ रही है। लवली ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दिए गए भाषण को अमर्यादित बताते हुए कहा कि, यह भारतीय जनता पार्टी की नफरत का जहर फैलाने की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. इसे लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

रमेश बिधूड़ी को बीजेपी से निकालने की मांग

इसे लेकर लवली ने आज आपातकालीन बैठक की, जिसमें दिल्ली सरकार के दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा, पूर्व मंत्री हारुन यूसूफ, राजकुमार चौहान, मंगतराम सिंघल, परवेज हाश्मी, किरण वालिया, डॉ. नरेन्द्र नाथ, रमाकांत गोस्वामी शामिल थे. बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव में भारतीय जनता पार्टी की इस बात को लेकर कड़ी निंदा की गई कि वो जानबूझ कर देश और दिल्ली में सत्ता के लिए नफरत का जहर घोल रही है। प्रस्ताव में भाजपा द्वारा रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस को कोरा नाटक बताते हुए प्रधानमंत्री से सार्वजनिक रुप से माफी मांगने और सांसद रमेश बिधूड़ी को तुरंत भाजपा से निकालने की मांग की है।

नफरत का माहौल पैदा करने की कोशिश

लवली ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से मोहब्बत और आपसी भाई-चारे के संदेश दिया, जिससे भाजपा बौखला गई है और उसको इसलिए रमेश बिधूड़ी जैसे सांसद से जहर और आग उगलवाकर एक बार फिर नफरत का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सभ्य समाज को किसी भी वर्ग के प्रति ऐसी अमर्यादित भाषा न तो मंजूर है और न ही इसे सहन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश और दिल्ली के लोगों में इसे लेकर भारी गुस्सा है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिधूड़ी के भाषण पर दो पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों की हंसी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती है।

कांग्रेस ने दी भाजपा कार्यालय के घेराव की चेतावनी

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली में सभी 36 बिरादरी के अमन चैन पंसद लोग इसको लेकर न केवल पीड़ित है बल्कि एक बड़ा आंदोलन चलाने की फिराक में भी है। दोनों ने कहा कि आज दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के कारण किसी तरह से कार्यकर्ताओं को रोका गया है।  चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर तुरंत प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक माफी नही मांगी और रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही हुई तो किसी भी क्षण कांग्रेस के कार्यकर्ता और दिल्ली की आम जनता भाजपा कार्यालय का घेराव कर सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments