Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यRajasthan : मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी  ने बना दी राजस्थान की...

Rajasthan : मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी  ने बना दी राजस्थान की बात, सचिन पायलट बोले पार्टी को मजबूत करेंगे 

 

राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस नेतृत्व ने गुरुवार को बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केसी वेणुगोपाल और राहुल गांधी के अलावा सचिन पायलट भी मौजूद रहे। सूत्रों के मुताबिक, सचिन पायलट ने कहा कि ”हम सब एक हैं. हम सबका गुट एक है ही और वह राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे हैं।

बैठक को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, “जन-सेवा, राहत और सबका उत्थान,  प्रगति के पथ पर बढ़ता राजस्थान. कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में समावेशी विकास एवं जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है. पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाएगी. राजस्थान का हर वर्ग – किसान, खेत-मज़दूर, युवा, महिलाएं व समाज का हर एक वर्ग कांग्रेस पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त कर रहा है. हम सब की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे. राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है. इस बार इतिहास बदलेगा.”

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल हुए सीएम गहलोत

 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई. कांग्रेस नेतृत्व उन सभी राज्यों के नेताओं के साथ बारी-बारी के साथ बैठक कर रहा है जहां इस साल चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ बैठक की गई थी. वहीं, आज की इस बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, प्रदेश प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे. अशोक गहलोत को भी इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आना था लेकिन पैर में चोट लगी होने के कारण वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए.

इन नेताओं पर दांव लगाएगी कांग्रेस

 

वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक बेहद उपयोगी रही। सीएम और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेताओं ने इसमें शिरकत की। सभी नेताओं ने एक साथ कहा कि कांग्रेस इस साल राजस्थान विधानसभा चुनाव जीत सकता है. राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता है. आज, सभी नेताओं ने तय किया कि एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। जीतने की क्षमता रखने वालों को उम्मीदवार बनाया जाएगा. सितंबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments