नई दिल्ली । आज दिल्ली के उन सभी ड्राइवर भाइयों को जो कि दिल्ली में रेडियो एकनोमी टैक्सी चला रहे हैं। मौजूदा समय में जिनकी संख्या लगभग 30,000 है, जिनके लिए बहुत ही खुशी भरी खबर है जिसमें उनके परमिट के लिए पिछले काफी समय से दिल्ली के सभी ड्राइवर, संस्थाएं एसोसिएशन कार्य कर रही थी जिसमें से भारतीय चालक एकता संघ के अध्यक्ष एवं जनसेवा ड्राइवर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री तजिंदर सिंह जी ने विशेष रूप से दिल्ली परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा जी एवं उनकी टीम के सभी अधिकारी जो इस कार्य में मेहनत से लगे हुए थे, जिसके लिए निरंतर उनसे मीटिंगें हुई उन सभी में मुख्य स्पेशल कमिश्नर श्री विरेन्द्र कुमार जी, स्पेशल कमिश्नर रावत जी डिप्टी कमिश्नर योगेश जैन जी डिप्टी कमिश्नर रामानाथन जी, नवीन कोचर जी अनिल कुमार जी एवं अन्य अधिकारीगण जिन्होंने ड्राइवरों की समस्याओं को गंभीरता से समझा और उनके रोजगार के लिए निरंतर मीटिंग करते हुए परमिट के कार्यकाल को बढ़ाया जो कि आज 15 साल तक बढ़ गया है वे सभी बधाई के पात्र हैं अब दिल्ली में मीटर से चलने वाली सभी रेडियो एकनोमी टैक्सी की सर्विस भी सभी दिल्ली की जनता को उपलब्ध रहेगी और सभी इसमें मीटर से यात्रा कर सकते हैं जिसमें उनको काफी किफायती किराया लगता है क्योंकि इन्हें दिल्ली में एक स्कीम के द्वारा लाया गया था ताकि दिल्ली की जनता को सुविधाजनक टैक्सी गाड़ी उपलब्ध हो पाए इसे सभी दिल्लीवासी महंगे सर्च प्राइस एवं ऐप बेस्ड कंपनीयों की मनमानी से बच सकें।