Sunday, September 8, 2024
Homeअन्यFirozabad News : 'एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान कल से

Firozabad News : ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान कल से

फिरोजाबाद। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर अंकुश लगाने और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 7 जून बुधवार से विशेष अभियान ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ चलाया जाएगा। यह अभियान पूरे एक माह छह जुलाई तक चलाया जाएगा। यह जानकारी सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में गर्भावस्था और प्रसव उपरांत गर्भवती और धात्री महिलाओं के पोषण पर जोर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग आईसीडीएस मिलकर गर्भवती व धात्री महिलाओं की काउंसलिंग करेंगे और जरूरी पुष्टाहार भी उपलब्ध कराएंगे।
सीएमओ ने कहा कि आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गंभीर रूप से कुपोषित (सैम) बच्चों का चिन्हीकरण कर पुष्टाहार उपलब्ध कराने के साथ ही चिकित्सकीय प्रबंधन भी कराएंगी।
नोडल अधिकारी तथा एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मातृ एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान में प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिला तक फोलिक एसिड, आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम एवं एल्बेन्डाजॉल की उपलब्धता व सेवन एवं प्रत्येक सैम से ग्रसित बच्चों तक अमोक्सीसीलीन, फॅालिक एसिड, आईएफए सीरप, एल्बेन्डाजॉल, विटामि ए एवं मल्टीविटामिन की उपलब्धता व सेवन शत प्रतिशत सुनिशिचत किया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से सप्लाई चेन को सुदृढ करते हुए प्रत्येक लाभार्थी तक दवाओं की उपलब्धता सनिश्चित कराए जाने के साथ-साथ इनके सेवन हेतु जागरूकता भी प्रदान की जाएगी, पोषण संबधी जानकारी व परामर्श भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समस्त ब्लॉक, ग्रामीण एवं जनपद स्तर पर शहरी क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। समस्त स्वास्थ्य इकाइयों की ओपीडी, आईपीडी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस, सीआई, वीएचएसएनडी, यूएचएसएनडी सत्र के माध्यम से जन जागरूकता एवं आवश्यक दवाओं के वितरण के साथ साथ समग्र सवास्थ्य पोषण सेवाओं को दिया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान में आशा व आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से चाइल्ड इम्यूनाइजेशन (सीआई) -वीएचएसएनडी, यूएचएसनडी सत्रों तथा पीएमएसएमए दिवस पर फोलिक एसिड का वितरण कराया जाएगा।
7 जुलाई से 13 जुलाई तक मॉप अप सप्ताह मनाया जायेगा, जिसमें क्षेत्र की छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं सैम बच्चों को आवश्यक दवाओं के साथ-साथ अन्य सेवाएं दी जाएंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments