Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यAmritsar : चरित्र पर शक होने पर निहंग ने बेटी को किरपाल से काट...

Amritsar : चरित्र पर शक होने पर निहंग ने बेटी को किरपाल से काट डाला 

अपनी पत्रिका ब्यूरो

 नई दिल्ली। क्या निहंग वास्तव में इतने क्रूर होते है। उनके आचरण से तो यही लगता है गत दिनों एक निहंग ने एक पुलिस वाले का हाथ काट दिया था कि अब पंजाब के अमृतसर से खबर आ रही है कि एक निहंग ने चरित्र पर शक होने पर  किरपाल से काटकर कर उसकी हत्या कर दी। निहंग पिता का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ। उसने बेटी के शव को बसी के दुपट्टे से बाइक से पीछे बांधा और 350 मीटर तक घसीटता हुआ रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच चल रही है।
बिना बताए घर से चली थी गई बेटी

अमृतसर जिले के थाना तरसिक्का के गांव मुच्छल का ये पूरा मामला है। जहां दलबीर सिंह उर्फ बाऊ की 20 वर्षीय बेटी सुमनदीप कौर बीते बुधवार को बिना बताए घर से चली गई थी। परिवार के लोगों ने सुमनदीप कौर की काफी तलाश की लेकिन वो कहीं नहीं मिली। फिर अचानक वो गुरुवार की दोपहर वापस लौट आई।  उसे देखते हुए उसका पिता दलबीर सिंह उर्फ बाऊ गुस्से से आग बबूला हो गया, जिसके बाद वो अपनी बेटी सुमनदीप कौर को अपनी दुकान पर ले गया और वहां उसने किरपान से उसपर ताबड़तोड़ वार किए, वो तब तक वार करता रहा जब तक सुमनदीप कौर ने दम नहीं तोड़ दिया।

यह पूरी घटना एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद डीएसपी जंडियाला गुरु कुलदीप सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया गया।

दलबीर ने परिवार को दी थी धमकी

आरोपी दलबीर सिंह उर्फ बाऊ के पिता जोगिंदर सिंह का कहना है कि उसे परिवार के अन्य लोगों से कहा था कि जो भी उसकी बेटी को बचाने के लिए आएगा वो उसे भी जान से मार देगा। एसएचओ अवतार सिंह का कहना है कि भले ही परिवार किसी लड़के पर आरोप लगा रहा है लेकिन वो पूरी तरह से मामले की जांच कर रहे है। मृतक युवती के शव पर किरपान के वार के छह निशान दिखाई दे रहे है, वहीं शव को घसीटा गया तो वो पूरी तरह से छलनी हो गया था। मृतका सुमनदीप कौर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments