Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यOMG-2 : अक्षय कुमार को तो बख्श दो भक्तों, वह तो बेचारा...

OMG-2 : अक्षय कुमार को तो बख्श दो भक्तों, वह तो बेचारा अंधभक्त है 

अपनी पत्रिका ब्यूरो

नई दिल्ली। अक्षय कुमार तथाकथित हिन्दू संगठनों की बहुत पैरवी करते हैं। वह हिंदुत्व का दिखावा ही था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मनोरंजन इंटरव्यू भी लिया। अक्षय कुमार यह नहीं जानते कि ये जो तथाकथित हिन्दू संगठन हैं। ये किसी के नहीं इन्हें तो बस अपनी राजनीति चमकानी है। अक्षय कुमार खुद देख लें कि इन लोगों ने कितना बढ़िया इनाम उन पर रखा है।

दरअसल ओएमजी 2 को लेकर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने विवाद खड़ा कर दिया है। उत्तर प्रदेश आगरा के जिला अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने ऐलान किया है कि जो व्यक्ति अक्षय कुमार के मुंह पर थूकेगा या फिर थप्पड़ मारेगा, उसे 10 लाख का इनाम दिया जाएगा। कौन थूकेगा और कौन इनाम देगा ? पर गोविन्द पाराशर हाइलाइट तो हो गया। दरअसल राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का कहना है कि फिल्म में भोले नाथ को अपमानित किया गया है। एक सीन में अक्षय कुमार शंकर भगवान के वेश में दुकान से कचोरी खरीदते हैं और एक सीन में वह गंदे पानी में नहाते हैं। ऐसे में राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने शंकर भगवान का अपमान बताया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments