नोएडा। देश की आजादी की 77 वी सालगिरह सीपीआई (एम), जनवादी महिला समिति, सी.आई. टी.यू. के कार्यकर्ता राम सागर, पूनम देवी, धर्मेंद्र गौतम, राजकरण सिंह, रमाशंकर पाल, भीखू प्रसाद, चन्दा बेगम, रेखा चौहान, विजय गुप्ता,आदि के नेतृत्व में सेक्टर- 8, नोएडा जिला कार्यालय पर झंडारोहण, राष्ट्रगान, शहीदों को श्रद्धांजलि व क़ान्तीकारी गीतों के साथ आजादी के 76 वर्ष पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया और लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्ष गणतंत्र, समाजवादी मूल्यों, आपसी भाईचारे, समता और समानता, गंगा जमुना तहजीब, हिंदू मुस्लिम एकता, सांप्रदायिक सौहार्द, संविधान व संविधान के तहत मिली आजादी व अधिकारों और सिद्धांतों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इसी तरह भंगेल फेस टू नोएडा सीटू कार्यालय पर सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामस्वारथ, लता सिंह, सुनील पंडित,अजीत सिंह, गुड़िया देवी, आशा यादव के नेतृत्व में झंडारोहण कर आजादी का पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने आजादी के गौरवमय इतिहास को रेखांकित करते हुए सभी को आजादी की 77 वीं सालगिरह की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने देश की आज आजादी के क्रांतिकारी गौरवमय इतिहास और वर्तमान हालातो को रेखांकित किया।
सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी मजदूरों- किसानों, आम जनता के हालात बहुत खराब है।