Maharashtra NCP Politics News शरद पवार और अजित पवार गुट के एनसीपी विधायकों और सांसदों की मुंबई में बैठक हो रही है। दोनों गुट अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। अजित पवार ने कहा कि मैं आज जो भी हूं पवार साहेब की वजह से ही हूं। मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता था।
नई दिल्ली । अजित पवार और शरद पवार गुट की मुंबई में बैठक हुई। अजित पवार की बैठक में एनसीपी के 35 विधायकों और पांच एमएलसी के शामिल होने का दावा किया गया। वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 13 विधायक शामिल हुए। इसके अलावा बैठक में तीन एमएलसी और पांच सांसद भी मौजूद रहे। बैठक में जो विधायक शामिल हुए वो अनिल देशमुख, रोहित पवार, राजेंद्र शिंगणे, अशोक पवार, किरण लाहामाटे, प्राजक्त तानपुरे, बालासाहेब पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, चेतन विट्ठल, जयंत पाटिल, राजेश टोपे, संदीप और देवेंद्र भूयर थे।