Friday, January 10, 2025
Homeअन्यbijnaur : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने बढ़ाया जनहित में हाथ

bijnaur : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने बढ़ाया जनहित में हाथ

किरतपुर – ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं ग्राम सुल्तानपुर सादात (लछीरामपुर)में तालाब की स्थिति दयनीय है जिसमे भरा है समुद्र शोक, बदबूदार पानी, पल रहे हैं विषैले जीव, तालाब पूरी तरह सड़ रहा है जिसके चलते गांव में ही नही अपितु क्षेत्र में भी बीमारी फैलने का खतरा है, तालाब सटा है प्राथमिक विद्यालय जिसके कारण बच्चों को भी हानि पहुंच सकती है। पवन कुमार संगठन मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन ( ए ) जनपद बिजनौर ने गांव वालों की संस्तुति के साथ उप जिलाधिकारी नजीबाबाद से तालाब की सफाई कराके किसी भी सरकारी योजना के तहत तालाब की काया बदल के लिए मांग पत्र दिया, जिसपर उप जिलाधिकारी ने किरतपुर ब्लॉक को तुरंत आदेशित पत्र जारी किया। पवन जी ने बताया कि सगठन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र जैन साहब का सपना है कि संगठन हमेशा शोषित पत्रकार एवं हर शोषित पीड़ित वर्ग की आवाज बुलंद करें, ओर जनहित के मुद्दों पर काम करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments