दरअसल 18 जुलाई को बेंगलुरु में विपक्षी दलों ने मंच पर आकर 2024 के लिए गठबंधन के लिए जो INDIA नाम की घोषणा की है। यह विपक्ष गठबंधन के लिए बहुत फायदेमंद होने जा रही है। विपक्ष का कहना है कि INDIA का मतलब इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस है।
यह अपने आप में दिलचस्प है कि विपक्ष के गठबंधन किये इंडिया नाम रखने के बाद एबीपी न्यूज सी-वोटर ने जो सर्वे किया है वह बड़ा चौंकाने वाला है। सर्वे में देखा गया कि ज्यादातर लोगों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखा जाना ठीक है। आंकड़ों के मुताबिक, 49 प्रतिशत ने कहा कि गठबंधन का नाम INDIA रखा जाना सही है, जबकि 39 फीसदी लोगों का कहना है कि INDIA नाम रखने का फैसला ठीक नहीं है। इसके अलावा, 12 प्रतिशत लोग कंफ्यूज नजर आए और उन्होंने ‘पता नहीं’ में जवाब दिया। 49 प्रतिशत विपक्ष के गठबंधन इंडिया को सही ठहराने का मतलब 49 प्रतिशत लोग विपक्ष के साथ हैं।
विपक्षी गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखना सही या गलत ?
स्रोत- सी वोटर
सही-49%
गलत-39%
पता नहीं-12%
दरअसल विपक्षी गठबंधन का नाम INDIA रखे जाने के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है। इस सर्वे में 2 हजार 664 लोगों की राय ली गई है। सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है।