Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यKisan Andolan : किसान नेताओं ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से...

Kisan Andolan : किसान नेताओं ने की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
नई दिल्ली/बेंगलुरु।  कर्नाटक के किसानों की समस्याओं को लेकर किसान नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से मुलाकात  कर्नाटक भवन में हुई, इस मुलाकात के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ,कर्नाटक विधान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं विधायक, बी  आर पाटिल ,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सुनीलम, लोक संघर्ष मोर्चा की प्रतिभा शिंदे, महाराष्ट्र से एमएलसी विद्या चौहान शामिल थे।

किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि बेल्लारी जिले में हजारों किसान करोड़ों की  कर्ज मुक्ति के लिए गत 8 महीने से आंदोलन चला रहे हैं।
कर्नाटक ग्रामीण बैंक द्वारा 22 जिलों के लाखों किसानों से करोड़ों रुपए की वसूली गैर कानूनी तौर पर की गई है।
किसान नेताओं ने कहा कि जब केंद्र सरकार पूंजीपतियों 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया जाता? उन्होंने मुख्यमंत्री से किसानों की कर्ज मुक्ति की मांग की।
मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद किसान नेताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्नाटक के किसानों की समस्याओं को लेकर फिर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से  22 अगस्त 23 को बेंगलुरु में मुलाकात करेगा ताकि किसानों की समस्याओं को हल किया जा सके।

किसान नेताओं ने बताया कि 380दिन दिल्ली के बॉर्डरों और देश में चले संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन में 715 किसानों की शहादत देकर जिन 3 किसान विरोधी कानूनों को मोदी सरकार से वापस कराया था उन्हें भा ज पा की तत्कालीन सरकार ने पिछले दरवाजे से कर्नाटक में लागू कर दिया था ,जिन्हें रद्द करने की अपेक्षा किसान संगठन कर्नाटक की सरकार से करता है । इसी कारण
मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments