ऐसे कितने उदाहरण होंगे कि कम पढ़े लिखे पति ने पत्नी को पढ़ाया लिखाया और बड़ा अधिकारी बनाया। पत्नी भी जिंदगी भर अपने पति की सेवा करते हुए परिवार को चलाती रही। उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है कि सुनकर पैरो तले की जमीन ही खिसक जाये। जी हां खुद भुक्तभोगी पति ने ही आप बीती बताई है। उत्तर प्रदेश का आलोक मौर्य ने जिस लड़की को दिल दिया उससे ही शादी कर ली। उसे क्या पता था कि उसका यह सच्चा प्यार एक दिन उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। उसकी पत्नी धोखेबाज निकली।
दरअसल प्रतापगढ़ में पंचायत राज विभाग में चपरासी बनने के बाद जब आलोक मौर्य ने ज्योति से शादी की तो ज्योति ने उससे आगे अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जाहिर की। आलोक ने घर वालों से पैसे लेकर ज्योति की कोचिंग प्रयागराज में में शुरू करा दी। पत्नी लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर प्रयाग राज में एसडीएम बन गई। आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि उसका चक्कर गाजियाबाद के होमगार्ड कमांडेंट ऑफिसर से चल रहा है। उसने इन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में रंगेहाथ पकड़ा है।
आलोक का दावा है कि शादी के बाद आर्थिक दिक्कत के बावजूद उसने ज्योति को पढ़ाया उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रयागराज के एक अच्छे कोचिंग सेंटर में उसे पढ़ने के लिए भेजा। वह 2016 में अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) बन गईं।
Alok Maurya ने आरोप लगाया कि ज्योति ने एक अन्य अधिकारी के साथ मिलकर उसके साथ धोखा दिया। उसका आरोप है कि उसका एक अधिकारी के साथ अफेयर चल रहा है। आलोक ने उनकी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की पर उसकी पत्नी तलाक मांग रही है। आलोक ने आरोप लगाया कि ज्योति ने उसके खिलाफ दहेज का झूठा मामला भी दर्ज करा दिया है। पत्नी की शिकायत पर जेल गया आलोक मौर्य अब जमानत पर बाहर पर उनकी नौकरी चली गई है।
आलोक मौर्य ने आरोप लगाया है कि अब उसके पास धमकी भरे फोन आ रहे हैं कि यदि उनसे ज्योति को तलाक नहीं दिया तो उसको मार दिया जाएगा।