अन्य

Israel Palestine Conflict : बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार बोले- ‘आतंकवाद की समर्थक है कांग्रेस और AIMIM, UPA के शासन में देश में हुए आतंकी हमले’

By अपनी पत्रिका

October 10, 2023

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

Israel Palestine Conflict : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत में राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ जहां केंद्र की सत्ता में आसीन बीजेपी इजरायल का समर्थन कर रही है तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने फलस्तीन की लड़ाई लड़ रहे संगठन हमास का समर्थन करने को लेकर एआईएमआईएम और कांग्रेस नेताओं को आतंक का समर्थक बताया है।

बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार के मुताबिक, हमास का समर्थन करके कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि भारत को यूपीए शासन में सबसे खतरनाक आतंकी हमलों को झेलना पड़ा. संजय कुमार ने आगे कहा एआईएमआईएम और कांग्रेस हमेशा से पीएफआई, हमास के आतंकियों और रोहिंग्याओं के पक्ष में रही है। हालांकि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश को इन आतंकी हमलों से बचाए रखा है।

आतंकवादियों की समर्थक है कांग्रेस

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) द्वारा फलस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों का समर्थन करने की बात कहे जाने के मद्देनजर बीजेपी ने मुख्य विपक्षी दल पर आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया।  केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया मंच के जरिए सवाल किया कि कांग्रेस हिंसा के साथ जब खुले तौर पर खड़ी है तो वह देश और इसके नागरिकों की रक्षा कैसे करेगी।

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस आतंकवादी संगठनों और आतंकवाद का समर्थन कर रही है, जबकि निर्दोष आम नागरिक गोलीबारी में अपनी जान गंवा रहे हैं। ’कांग्रेस ने इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने पर दुख जताते हुए कहा कि वर्तमान संघर्ष को जन्म देने वाले अपरिहार्य मुद्दों सहित सभी लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू करने की जरूरत है।

क्या बोली थी कांग्रेस?

भारत के मुख्य विपक्षी दल की कार्य समिति ने बैठक में पारित प्रस्ताव में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया और कहा कि वह फलस्तीनी लोगों के जमीन, स्वशासन और आत्म-सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है।