अन्य मोर्चों पर शुरू हो सकता है युद्ध: ईरान के विदेश मंत्री
ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि अगर इजरायल की बमबारी जारी रहती है, तो युद्ध अन्य मोर्चों पर भी शुरू हो सकता है. उनका इशारा लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह ग्रुप की तरफ था, जिस ईरान सपोर्ट करता है. अमीर-अब्दुल्लाहियन गुरुवार को लेबनान की राजधानी बेरूत पहुंचे हैं. उन्होंने यहां से लेबनान के अधिकारियों के अलावा हमास के प्रतिनिधियों और फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद के नेताओं से मुलाकात की.
गाजा-लेबनान में इस्तेमाल हुआ व्हाइट फॉस्फोरस
ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया है कि इजरायल ने गाजा और लेबनान में मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान व्हाइट फॉस्फोरस का इस्तेमाल किया है. संयुक्त राष्ट्र ने बताया है कि गाजा में अब तक 4.23 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़कर भागना पड़ा है.
Comments are closed.