Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यIndian Socialist Forum : देश में अमन चैन और भाईचारे को ले...

Indian Socialist Forum : देश में अमन चैन और भाईचारे को ले जन संवाद यात्रा निकाल रहा भारतीय सोशलिस्ट मंच 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
नोएडा/मुरादाबाद/लखनऊ। देश और समाज में भाईचारा कायम करने के लिए भारतीय सोशलिस्ट मंच द्वारा निकाली जा रही जन संवाद यात्रा ने बड़ा रूप ले लिया है। सितम्बर और अक्टूबर को यात्रा युद्धस्तर पर निकाली जाएगी। प्रयागराज (इलाहाबाद) में 20 सितम्बर, 24 सितंबर को बिलारी मुरादाबाद में, 1 अक्टूबर को समीक्षा बैठक, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर नोएडा और मुरादाबाद समेत विभिन्न शहरों में सद्भावना पदयात्रा तथा देहात मुरादाबाद में जनसंवाद यात्रा, 8 अक्टूबर को संभल में जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम रखा गया है।

10,11,12,अक्टूबर को मंच के प्रभारी देवेन्द्र सिंह अवाना और राष्ट्रीय संयोजक आदित्य कुमार बुंदेलखंड में भारतीय सोशलिस्ट मंच के कल्याणकारी मित्र डॉ. राम लखन गुर्जर द्वारा आयोजित समाजवादी पुरोधा डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि व जनसंवाद यात्रा में शामिल होंगे। 13 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर, 15 अक्टूबर को रामपुर, 22 अक्टूबर को ठाकुर द्वारा,  29 अक्टूबर को अमरोहा में जनसंवाद यात्रा रहेगी।

दरअसल भारतीय सोशलिस्ट मंच भाईचारे और अमन चैन को लेकर देशभर में जन संवाद यात्रा निकाल रहा है। मंच का उद्देश्य है कि देश में देशभक्ति से ओतप्रोत एक जुझारू युवा टीम तैयार की जाये। जो सामाजिक रूप से समाज के उत्थान के लिए काम करे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments