अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली/कोलकाता। प. बंगाल के पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर अखिल भारत महासभा के पदाधिकारी बहुत गुस्से में हैं। हिन्दू महासभा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार झा ने दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए कहा है कि यदि प. बंगाल में हिंसा होती है तो केंद्र सरकार प. बंगाल को हिन्दू महासभा के हवाले करे। धीरेन्द्र कुमार झा का दावा है कि हिन्दू महासभा प. बंगाल के हिन्दुओं की रक्षा करने में सक्षम है।
वीरेंद्र कुमार झा ने उन हिन्दुओं का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी हिन्दू उम्मीदवारों को वोट देकर जिताया। वीरेंद्र कुमार झा ने कहा है कि जिन हिंदू भाइयों ने हिंदूवादी उम्मीदवारों को जिताया है, उन सबको बहुत-बहुत साधुवाद। धीरेन्द्र कुमार झा का कहना है कि हिन्दू भाइयों की तारीफ करनी पड़ेगी कि उन्होंने हिंसा के बावजूद लड़ाई लड़कर हिन्दू भाइयों को जिताया है। उन्होंने कहा है कि हर परिस्थिति में हिन्दू महासभा हिंदू कार्यकर्ताओं के साथ है। धीरेन्द्र कुमार झा ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यदि ऐसे ही बंगाल में हिंसा होती है तो केंद्र सरकार हिंदू महासभा को छूट दे कि वह बंगाल को संभाले। हिन्दू महासभा हिंदू भाइयों की सुरक्षा करने में सक्षम।