Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यGreater Noida : किसानों की गिरफ्तारी पर किसानों ने प्राधिकरण घेरा 

Greater Noida : किसानों की गिरफ्तारी पर किसानों ने प्राधिकरण घेरा 

ग्रेटर नोएडा । मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विरुद्ध किसान सभा के नेतृत्व में चल रहे महापड़ाव में पुलिस 33 किसानों को जेल क्या भेजा कि बुधवार को भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने पुलिस की इस दमनकारी नीति का जमकर विरोध किया। आंदोलन के 44 वें दिन बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान जैतपुर गोल चक्कर पर एकत्रित हुए और वहां से प्राधिकरण के लिए कूच किया और पुनः धरना स्थल पर धरने को संचालित किया।

किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि हम लोग गत 44 दिनों से शांतिपूर्वक धरना दे रहे थे परंतु पुलिस प्रशासन ने हमारे धरने को तहस-नहस करने का कार्य किया है। अब क्षेत्र के किसान ने अपनी एकता और अखंडता का परिचय देते हुए क्षेत्र में पुनः अलख जगाई और पूर्व के दिनों से भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए धरना स्थल पर पहुंचे हैं। उन्होने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक वे लोग धरना स्थल को छोड़ने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन गिरफ्तारी के लिए कमेटियां गठित कर दी हैं।  हजारों की संख्या में लोग गिरफ्तारी देने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचकर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, भारतीय कांग्रेस पार्टी,भारतीय किसान यूनियन, भारतीय किसान यूनियन(बलराज),  भारतीय किसान यूनियन (अंबावता), भारतीय किसान परिषद, किसान बेरोजगार सभा, जनवादी महिला समिति, सीटू, माकपा आदि के नेताओं ने समर्थन दिया  और आश्वस्त किया कि जब तक हमारे नेता जेल से आ नहीं जाते हम धरने को निरंतर चलाते रहेंगे।

किसान सतीश यादव ने बताया कि कल जब  किसानों को पुलिस गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई थी तो क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष गिरफ्तारी के लिए पहुंचे परंतु पुलिस के लोगों ने वहां पर लाठीचार्ज किया और जब महिलाएं गिरफ्तारी के लिए गईं तो उनके साथ भी पुरुष पुलिसकर्मियों ने बदतमीजी की।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने डीसीपी राम बदन सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 12 जून को जेवर में राकेश टिकैत जी की हरियाणा में बड़ी सभा है। इसलिए वे नहीं आ सके हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को तुरंत बिना शर्त रिहा नहीं किया गया और 12 जून से पहले किसानों के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो राकेश टिकैत धरना स्थल पर पहुंचकर धरना देने का कार्य करेंगे।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि हमने किसानों के साथ हुई पुलिस प्रताड़ना के संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को अवगत करा दिया गया है और उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ हुई दमनकारी कार्रवाई  को वह सदन में उठाने का कार्य करेंगे। जरूरत पड़ी तो वह भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरनारत किसानों के मध्य पहुंचेंगे।
राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि हमारी रात ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी से बात हो गई है उन्होंने किसानों के पक्ष में ट्वीट भी किया है और वह किसी भी दिन किसानों के मध्य पहुंच सकते हैं।
किसान नेता रुपेश वर्मा  मात तिलक देवी ने कहा कि उनके बेटे समेत 33 किसानों को जेल भेज कर प्रशासन यह न समझें कि यह धरना समाप्त हो जाएगा। आज रात को धरने पर महिलाएं ही रहेंगी अगर प्रशासन चाहे तो वह गिरफ्तार कर हमें जेल भेज दे गांव से हजारों की संख्या में महिला गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।
आज के धरने में मुख्य मनोज मास्टर सुशील प्रधान रूप से गौतम अवाना टीकम महाशय हरवीर नागर बलराज भाटी पुष्पेंद्र त्यागी संदीप नागर अजय पाल नागर यादव बबली बंसल राजेश देवी नरेश चपरगढ़ शिशांत भाटी मोहित नागर प्रशांत भाटी सुखबीर दिनेश यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments