Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यGhaziabad News : गाजियाबाद में चेंबर में घुसकर वकील की हत्या, हमलावरों...

Ghaziabad News : गाजियाबाद में चेंबर में घुसकर वकील की हत्या, हमलावरों ने मारी गोली

Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिनदहाड़े एक वकील की हत्या का मामला सामने आया है। गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय वकील अपने चैंबर पर बैठे थे। जानकारी के अनुसार वकील मोनू चौधरी को अज्ञात हमलावरों ने सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मौजूद तहसील परिसर के अंदर चैंबर में घुसकर गोली मारी है। घटना के समय मृतक मोनू अपने चैंबर नंबर 95 में खाना खा रहे थे।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर हमलावर कौन थे और कितने थे। फिलहाल तहसील के तमाम वकील मौके पर इकट्ठा हैं। पुलिस के अनुसार मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है। बता दें कि मोनू चौधरी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं।

हत्यारों की तलाश के लिए सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

सूचना पर कई थानों की पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस तहसील के आस-पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि घटना बुधवार करीब दो बजे की है। जब नकाबपोश बदमाश वकील मोनू को गोली मारकर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि मृतक वकील मोनू गोविंदपुरम के रहने वाले हैं। मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल समेत भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments