Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यFirozabad News : परिवार नियोजन के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगा...

Firozabad News : परिवार नियोजन के संदेश को जन जन तक पहुंचाएगा सारथी वाहन

फिरोजाबाद । विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दंपति सम्पर्क चरण के दौरान सारथी वाहन जन जन तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन ने अपने कार्यालय से शुक्रवार को इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ने सभी सुयोग्य दंपति से परिवार नियोजन का मनपसंद साधन अपनाकर जीवन खुशहाल बनाने की अपील की।

डॉ रामबदन ने बताया कि सारथी वाहन का संचालन दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान 7 जुलाई से 10 जुलाई तक 4 कार्य दिवसों में किया जाएगा। जनपद में दो तथा सभी 9 ब्लॉक में तीन – तीन सारथी वाहनों का संचालन किया जाएगा जो मुख्यालय क्षेत्र के साथ ही सभी गांव, झुग्गी बस्ती और शहरी क्षेत्रों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन संबंधी संदेशों का प्रचार प्रसार करेंगे।
परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. फारूख ने कहा कि सारथी वाहनों को सुसज्जित कर और ऑडियो, बैनर आदि लगाकर लोगों में प्रचार किया जाएगा, जिससे लोग परिवार नियोजन की सेवाओं को अपनाने के लिए प्रेरित हो सकें। सारथी वाहन में गर्भनिरोधक साधनों वाला परिवार नियोजन किट भी रखा गया है। किट में कंडोम, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोलियां (ई-पिल्स) एवं गर्भावस्था जांच किट रखी गयी है।
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर सारथी वाहन को प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक माइक्रोप्लान के अनुसार निर्धारित रूट पर प्रचार-प्रसार करेगा।
जिला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर पर्याप्त गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराए गए हैं। पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन के लिए इच्छुक दंपति को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से काउंसलिंग कराते हुए उनकी सूची भी तैयार कराई जाएगी। परिवार नियोजन के के स्थायी साधन नसबंदी के अलावा आईयूसीडी व अंतरा इंजेक्शन के इच्छुक लाभार्थियों की भी सूची तैयार की जाएगी। इस मौके पर डॉ पवन वर्मा, डॉ हंसराज और डीपीएम मो आलम सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

मिली साधनों की जानकारी-

जनपद के कोटला क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले कुलदीप (28) ने बताया कि उनकी एक ढाई साल की लड़की है। अभी तक वह परिवार नियोजन के लिए कंडोम का ही प्रयोग करते रहे हैं, लेकिन सारथी वाहन द्वारा उन्हें अन्य वैकल्पिक साधनों की भी जानकारी मिली है। अब वह पत्नी के साथ स्वास्थ्य केंद्र जाकर परिवार नियोजन के सभी साधनों की जानकारी प्राप्त करेंगे और दोनों लोगों की सहमति से मनपसंद साधन अपना कर जीवन में खुशहाली लाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments