Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यFirozabad News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को

Firozabad News : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को

फिरोजाबाद । जनपद में दस अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़े निकालने की दवा (एल्बेंडाजोल) खिलाई जाएगी। सीएमओ डॉ राम बदन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशों के बाद जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 27 जुलाई को अंतर विभागीय बैठक में सीडीओ और जिलाधिकारी भी कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। डॉ राम ने बताया कि जनपद में करीब 13.80 लाख बच्चों तथा किशोरों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। एल्बेंडाजोल एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को साल में दो बार खिलाई जाती है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. फारुख अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर आशा कार्यकर्ता तथा एएनएम को तीन अगस्त, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चार अगस्त को तथा शिक्षकों को पांच और सात अगस्त को दवा खिलाने से संबंधित ट्रेनिंग दी जाएगी। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर ड्यूलिस्ट तैयार करेंगी। दवा की उपलब्धता को लेकर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,ताकि दवा के सेवन से कोई बच्चा छूट नहीं पाए।

डॉ. अहमद ने कहा कि पेट के कीड़े निकालने की दवा बच्चों एवं किशोरों को खाली पेट नहीं खिलाई जाती, इसलिए अभिभावकों को जानकारी दी गई है कि 10 अगस्त (राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस) को बच्चों को खाना खिला कर ही स्कूल भेजें।
उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने से अक्सर बच्चे एनीमिया और कुपोषण का शिकार हो जाते हैं। इस लिए साल में दो बार पेट के कीड़े निकालने की दवा स्वास्थ्य विभाग की ओर से खिलाई जाती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी बच्चे को गोली खाने के बाद कोई समस्या होती है तो बच्चों को खुले में लिटाएं और तुरंत आशा एएनएम को बुलवाकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेजाकर उपचार कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को ठीक से पका हुआ खाना खाना चाहिए, शौच के बाद हाथ साबुन से धोएं, नाखून छोटे रखें।

डीसीपीएम रवि कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत एक से पांच वर्ष तक के बच्चों और छह से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों और श्रमिक, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों, घुमंतू जाति के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। टीएसयू के प्रतिनिधि ध्रुव शर्मा ने बताया कि एक से दो वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली, दो से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोरों को पूरी गोली खिलाई जाती है। किसी कारण से दवा के सेवन से वंचित रह जाते हैं उन्हें 17 अगस्त को मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी। स्कूलों में शिक्षकों की देखरेख में, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा जुवेनाइल होम में अधीक्षक की देखरेख में बच्चों को दवा का सेवन कराया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments