नेहा राठौर
शनिवार को दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
शुक्रवार को करीब 12:00 बजे दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी ट्रेन के एक कोच सी-5 में रायबारा और कांसरो के बीच आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कोच में लगी आग के कारण धीरे-धीर ट्रेन के कई कोच आग की चपेट में आ गए। उस वक्त ट्रेन में करीब 35 यात्री सफर कर रहे थे।
यह भी देखें – ब्रेकअप के बाद बौखलाए लड़के ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
आग लगने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने इमरजेंसी चेन खींचकर लोको पायलट को इसकी सूचना दी। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को कांसरो रेंज के पास ही रोक दिया। मौके पर अभी बचाव कार्य जारी है। ट्रेन के रुकते ही कोच में मौजूद सभी यात्री बाहर निकल आए। वहीं ट्रेन में मौजूद स्टाफ ने उतरकर तुरंत ट्रेन के बीच में जुड़े आग लगे कोच को अलग कर दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे अधिकारियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।