Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यदंपत्ति संपर्क पखवाड़े में परिवार नियोजन की दी जाएगी जानकारी

दंपत्ति संपर्क पखवाड़े में परिवार नियोजन की दी जाएगी जानकारी

फिरोजाबाद । गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को मनाया जाएगा। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है। एक- सघन प्रचार-प्रसार के माध्यम से दंपति संपर्क पखवाड़ा जो कि 27 जून से 10 जुलाई तक चलेगा, दूसरा-सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।

सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि दंपत्ति संपर्क पखवाड़े के सफल संचालन के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सर्वप्रथम मीडिया के विभिन्न साधनों द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रमों को व्यापक रूप से प्रचारित कराया जाएगा। सभी चिकित्सा केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों तथा सेवाओं की उपलब्धता के लिए, मोबाइल प्रचार वाहन के माध्यम से जनपद व ब्लाक स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम तथा साधनों के प्रति जन जागरूकता के लिए प्रचार कराया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि घर-घर लाभार्थियों से संपर्क कर परिवार नियोजन परामर्श व साधन उपलब्ध कराने हेतु आशा कार्यकर्ताओं का अभिमुखीकरण किया जाएगा। लक्ष्य दंपतियों को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के माध्यम से परिवार नियोजन के बाद बास्केट ऑफ चॉइस के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पखवाड़े के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरीय निकाय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों को परिवार नियोजन कार्यक्रमों से संबंधित गतिविधियों के आयोजन के अवसर पर शामिल किया जाएगा। अभियान के सापेक्ष आयोजन की रूपरेखा तैयार करने को डीएम/सीडीओ के साथ जनपद एवं ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।
जिला लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी ने बताया कि दंपत्ति संपर्क पखवाड़े के दौरान सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता रखी जाएगी। लोगों में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए सारथी वाहन का प्रयोग किया जाएगा जिससे लोग प्रेरित होकर मनपसंद साधन को अपनाकर परिवार नियोजित कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments