Friday, January 10, 2025
Homeअन्यमहंगी खाने-पीने की चीजों के चलते जुलाई में 7.44% रही खुदरा महंगाई...

महंगी खाने-पीने की चीजों के चलते जुलाई में 7.44% रही खुदरा महंगाई दर, 11.51% रही फूड इन्फ्लेशन

Retail Inflation Data For July 2023 : टमाटर समेत खाने-पीने की चीजों की कीमतों में तेज उछाल के चलते जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर फिर से बढ़कर लंबी छलांग लगाते हुए 7 फीसदी के पार जा पहुंची है। सीपीआई इंफ्लेशन जुलाई में बढ़कर 7.44 फीसदी रही है जो जून 2023 में 4.81 फीसदी रही थी. जुलाई में खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर स्लैब 6 फीसदी के पार जा पहुंची है।

 

महंगी हुई खाने-पीने की चीजें

सांख्यिकी मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया है। उसके मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है।  जुलाई में खाद्य महंगाई दर 11.51  फीसदी रही है जो जून में 4.49 फीसदी रही थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments