ग्वालियर। सर्व सेवा संघ के वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के ध्वस्तीकरण एवं अवैध तौर पर केंद्र सरकार द्वारा कब्जे में लिए जाने के खिलाफ मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के सामने खुले आसमान के नीचे धूप में
काली पट्टी बांधकर दिनभर का धरना दिया गया तथा प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त, ग्वालियर संभाग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
धरना स्थल पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने कहा कि जो जुल्म मुगलों और अंग्रेजों ने चुने हुए राष्ट्रभक्तों को पूरी तरह बर्बाद करने के लिए किया था, वही काम मोदी सरकार ने गांधी, जेपी, विनोबा, लोहिया की विरासत के साधना केंद्र को ध्वस्त करके दोहराया है।
डॉ. सुनीलम ने कहा कि गांधी जी की हत्या करने वाले इस गलतफहमी में है कि गांधी, विनोबा, जेपी, लोहिया के विचार को नष्ट किया जा सकता है।
लेकिन गांधी विचार मरेगा नहीं, देशभर में साधना केंद्र जैसे सैकड़ों केंद्र खड़े किए जाएंगे। किताबें छापी जाएंगी , लाइब्रेरी बनाई जाएंगी और सच्चाई जनता को बतलाई जाएगी ।
पूर्व विधायक डॉ सुनीलम ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि सर्व सेवा संघ द्वारा खरीदी गई जमीन को पुलिस के दम पर हथियाकर जमीन अडानी को रेलवे प्रोजेक्ट के नाम पर सौंपने की साजिश की जा रही है,जिससे गंगा में प्रदूषण बढ़ेगा ,पर्यावरण संकट गहराएगा ।
डॉ. सुनीलम ने कहा कि हमें दूसरी आशंका है कि वहां भाजपा हेडगेवार, गोलवलकर, दीनदयाल उपाध्याय और गोड़से का संग्रहालय वहां स्थापित करेगी जैसा कि 16 करोड़ की लागत से बालाघाट जिले में 5 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है ।
धरना कार्यक्रम में
अशोक यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सपा, राजेश यादव , महानगर अध्यक्ष, सपा, अशोक कुमार दंडोतिया , स पा जिला अध्यक्ष,भिंड, श्रृंजय सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता, एडवोकेट गुरुदत्त शर्मा, इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स,कौशल शर्मा भाकपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य, डॉ राकेश खरे, प्रदेश सचिव, रहीस पटेल, वरिष्ठ महानगर, उपाध्यक्ष, धीरज यादव, प्रदेश सचिव, रमेश परिहार, जिलाध्यक्ष,किसान संघर्ष समिति, गया प्रसाद कुशवाह, जिला सचिव, राम विजय यादव, युवजन सभा प्रदेश महासचिव, कृष्ण मुरारी बघेल, पूर्व जिला अध्यक्ष, एड. शत्रुघन यादव, प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, नरेश चौबे, हरेंद्र यादव ,बृजेंद्र यादव , राजकुमार गौर, प्रदीप जाटव, बाले जाटव, असलम खान, मनीष डोहरे, अमन, राहुल शामिल रहे।