अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। विभिन्न मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने कमर कस ली है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, सांप्रदायिकता व महिला उत्पीड़न के खिलाफ और आम जनता के कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति 17 अगस्त को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक हरकिशन सिंह सुरजीत भवन नई दिल्ली पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कर रही है। इस प्रदर्शन में एनसीआर के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है।