नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में आज नेशनल कैपिटल सिविल सर्विसेज की दूसरी बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियुक्ति करने के प्रस्ताव पर रोक लगा दी है, क्योंकि उनके खिलाफ विजिलेंस का केस चल रहा है। वहीं, विभाग के कुछ अच्छे अधिकारियों को भी हटाने का प्रस्ताव था। उसपर भी सीएम ने आपत्ति जताते हुए रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार, कुछ महिला अधिकारियों ने पर्सनल ग्राउंड पर सब रजिस्ट्रार की पोस्टिंग से हटाने की मांग की थी, जिसे सीएम ने मानवीय दृष्टिकोण दिखाते हुए अप्रूव किया।