Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यDelhi : हिन्दू महासभा ने की नियुक्ति मामले की सीबीआई जांच की...

Delhi : हिन्दू महासभा ने की नियुक्ति मामले की सीबीआई जांच की मांग 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नई दिल्ली। एलजी वीके सक्सेना द्वारा निरस्त की 437 नियुक्तियों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में जहां एलजी ने इन नियुक्तियों को इल्लीगल करार दिया है वहीं आप ने मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ये सभी अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ थे। इनके हटने पर दिल्ली का विकास रुक जाएगा।

इस मामले में अखिल भारत हिन्दू महासभा भी कूद पड़ी है। हिन्दू महासभा के दिल्ली के कार्यवाहक अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार झा ने दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए इस मामले को 252 करोड़ का घोटाला बताते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। धीरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि ये लोग किसी क्षेत्र के कोई विशेषज्ञ नहीं थे बल्कि आप नेताओं के रिश्तेदार और करीबी थे। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने बताया कि ये लोग एक लाख से लेकर तीन लाख तक का वेतन ले रहे थे। जनता के टैक्स की बंदरबाट कर रहे थे।

जब उनसे उन आप नेताओं की नाम पूछे गए जिनके ये लोग करीबी थे तो उन्होंने दुर्गेश पाठक, संजीव झा, दिलीप पांडेय, राखी बिरला, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि यह सब पैसा लिखित में दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जांच का विषय है क्योंकि यह देश की राजधानी में हुआ है।
जब उनसे कहा गया कि इस मामले में आम आदमी पार्टी मानहानि का केस भी करेगी। एलजी द्वारा निरस्त की गई नियुक्ति मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी। तो धीरेन्द्र कुमार झा ने कहा कि इलीगल था, इसलिए निरस्त किया गया है। वैसे भी चोर तो अपना बचाव करता ही है। ऐसे ही ये आप नेता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलजी वीके सक्सेना इन लोगों को बख्शने वाले नहीं हैं, जांच कराएंगे। आप नेताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
 झा ने कहा कि जांच इसलिए भी होनी चाहिए क्योंकि यह सब जनता का पैसा था। सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। वैसे भी राष्ट्रीय पार्टियों के प्रवक्ताओं ने ये आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की बंदरबाट को रोका जाए। इन सब लोगों को घर बैठे वेतन दिया गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments