नेहा राठौर
सिनेमा जगत पर कोविड का कहर बुरी तरह टूटा दिख रहा है, अब तक कई सितारे कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। मंगलवार को विक्की कौशल और भूमी पेडनेकर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ भी कोरोना की चपेट में आ गई है।
इसकी जानकारी कटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मैंने तुरंत ही खुद को आइसोलेट कर लिया है और अब होम क्वारनटीन में रहूंगी। मैं अपने डॉक्टरों द्वारा दी जा रही सभी गाइडलाइन्स और प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं’।
ये भी पढें – कूचबेहार रैली: बुजुर्ग महिला की तबीयत बिगड़ने पर पीएम ने भेजे डॉक्टर
साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन किया है कि वे भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें। आखिर में उन्होंने लिखा कि आप सभी के प्यार और सपोर्ट की शुक्रगुजार हूं। कृप्या सेफ रहें और अपना ख्याल रखें।
बता दें कि इससे पहले उनके कथित बॉयफ्रैंड विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने भी संक्रमित होने की जानकारी अपने इंस्टा अकाउंट पर दी थी।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।