अन्य

Najibabad news : खेतों में एक एक गन्ना खड़ा रहने तक भाकियू चलवाएगी चीनी मिल

By अपनी पत्रिका

May 01, 2023

नजीबाबाद चीनी मिल के खराब होने पर बार बार दो दो दिन तक बंद रहने और चीनी मिल द्वारा भनेड़ा ए गन्ना क्रय केंद्र को बंद करने से आक्रोशित भाकियू पदाधिकारियों ने रोष जताते हुए चीनी मिल पहुंचकर जीएम और सीसीओ का घेराव करते हुए खूब खरी खोटी सुनाई और चीनी मिल के एक्सिस गन्ने को अन्य चीनी मिल को डायवर्ट करने की मांग करते हुए किसानों की संपूर्ण सप्लाई क्रेसिंग कर चीनी मिल के सभी कांटों को किसानों के खेतो में एक एक गन्ना खड़ा रहने तक फ्री चलाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इसके बाद जीएम से वार्ता की गई जिसमें जीएम ने किसानों की सप्लाई पूरी होने पर चीनी मिल के कांटे गत वर्षो की भांति फ्री चलाने का आश्वासन दिया तब भाकियू पदाधिकारी शांत हुए। आज सोमवार को भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह, जिला उपाध्यक्ष मदन चौहान, सरदार मलकीत सिंह मंगा व युवा भाकियू नेता सोनू चौधरी, सौरभ चौहान के नेतृत्व में आक्रोशित किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने किसान सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड़ नजीबाबाद पहुंचकर जीएम सुखवीर सिंह व सीसीओ डॉक्टर एस० एस० ढाका का घेराव कर कहां कि चीनी मिल के आय दिन खराब रहने से किसानों का गन्ना खेतों में खड़ा हैं ऐसे में किसानो के खेतों में एक एक गन्ना खड़ा रहने तक गन्ना क्रय केंद्र और चीनी मिल चलानी पड़ेगी अगर चीनी मिल ने मनमानी करने की कोशिश भी की तो भाकियू किसानों का गन्ना एसडीएम कार्यालय पर तुलवाया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में विकास कुमार गुरुदेव सिंह, साहब सिंह, नरेंद्र सिंह, गौरव कुमार आदि उपस्थित रहें।