Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यखेत से जला शव बरामद , हत्‍या की आशंका

खेत से जला शव बरामद , हत्‍या की आशंका

पीटीआई-भाषा संवाददाता 

महोबा, 31 अक्‍टूबर (भाषा)

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की खरेला पुलिस ने शुक्रवार की शाम धान के खेत से एक जला हुआ शव बरामद किया।

खरेला के थाना प्रभारी सुम्मेर सिंह ने शनिवार को कहा,‘‘शुक्रवार देर शाम बसौंठ गांव के पच्ची के डेरा और हमीरपुर जिले के पहाड़ी गांव के बीच खेत में पराली के ढेर में जलाए गए किसी व्यक्ति के शव के अवशेष बरामद हुए हैं।

शव 90 फीसदी तक जल चुका है, जिससे मरने वाले की उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

’’ उन्होंने कहा,‘‘ आस-पास के गाँवों से गायब लोगों का पता लगाया जा रहा है, ताकि शव की शिनाख़्त हो सके।’’

एसएचओ ने कहा,‘‘ प्रथमदृष्टया लग रहा है कि व्यक्ति की हत्या कर शव पराली में जला दिया गया है। खेत में शव मिलने की सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी थी।”

सिंह ने बताया कि शव के अवशेष को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments