Friday, January 10, 2025
Homeअन्यBijnor News : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 

Bijnor News : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
किरतपुर। नगर के मोहल्ला कमकरान चौक पर राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र जैन एवं विशिष्ठ अतिथि क्राइम इस्पेक्टर मामचंद ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रीय गान उपरांत वक्ताओं ने देश की आजादी एवं आज की व्यवस्था पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेंद्र जैन ने कहा कि आज हम आजादी का 77 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं,अंग्रेजों ने लगभग दो सौ साल ताना शाही के साथ शासन किया और देश वासियों को गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर किया,1857 स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी ने ज्वालामुखी का रूप धारण किया जिसमे हमारे अनगिनत क्रांतिकारी(आंदोलनकारी) शाहिद  हुए तब जाकर हमे आजादी मिली,आज उन शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सम्मान करने का दिन है।आजादी का जश्न मनाने का दिन है।
विशिष्ठ अतिथि क्राइम इंस्पेक्टर मामचंद ने राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) द्वारा आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा कि पूरा देश राष्ट्रीय पर्व मना रहा है, जिसमें आपने भाग लेकर ध्वजारोहण कर सराहनीय कार्य किया ओर उन्होंने संगठन द्वारा किए जा रहे वृक्षारोपण कार्य की भी सराहना की।
आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला,साधना रस्तोगी अध्यक्ष महिला विंग द्वारा बच्चों को तिरंगे वितरित किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कपिल रस्तोगी एवं संचालन पवन कुमार जिला मीडिया प्रभारी ने किया। कार्यक्रम में विकास कुमार जिला कोषाध्यक्ष, डॉ खिजर जावेद खान नगर अध्यक्ष किरतपुर,जोगेंदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर,साधना रस्तोगी अध्यक्ष महिला विंग,मुशैब सिद्दीकी नगर कोषाध्यक्ष,शाबीर मलिक नगर उपाध्यक्ष, मोहम्मद परवेज नगर महासचिव, डॉ हेमंत शर्मा ब्लॉक संगठन मंत्री, अब्दुल करीम नगर सचिव, दिव्यम अरोड़ा नगर मीडिया प्रभारी, नंदराम सैनी ब्लाक महासचिव, योगेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक सचिव, रविकांत वर्मा सदस्य, अब्दुल करीम नगर सचिव , सलीम राशीद नगर सचिव,जैनेंद्र सिंह ब्लॉक मीडिया प्रभारी, निशांत गिरी सदस्य,आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments