अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। एबीसीएल कंपनी डूबने के बाद अमिताभ बच्चन बिरला और अंबानी तक के चक्कर चुके थे पर उनकी किसी ने कोई मदद नहीं की थी। उस समय अमिताभ बच्चन का सहारा बनकर उभरे थे तत्कालीन समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह। बताया जाता है कि अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन को सुब्रत रॉय से 100 करोड़ रुपए दिलवाये थे।
अमिताभ बच्चन की मदद करने की बात अमर सिंह ने अपने निधन से कुछ वर्ष पूर्व एक इंटरव्यू में बताई थी। बकौल अमर सिंह – ” अनिल अंबानी के यहां एक भोज था. अमिताभ बच्चन ने संदेश दिया कि इस दौरान आप मुझसे मिलें। मैंने कहा कि हमारे आपके संबंध में अनिल अंबानी का क्या काम है ? हम सीधे मिल लें, लेकिन अमिताभ अड़ गए कि वंही मिलते है”
“तब उन्होंने अनिल अंबानी के भोज में अनिल के सामने कहा कि सहारा के बोर्ड से आप भी निकल गए, मुझे, जया और एश्वर्या को भी निकलवा दिया। आपने सहारा से निकलने के लिए हमें ग़लत सलाह दी और वहां बोनी कपूर को रखवा दिया। आपने कितना ग़लत किया। हम लोग सक्षम लोग हैं और अपनी ज़िंदगी जी सकते हैं.”*
अनिल अंबानी यह सुनकर अवाक रह गए। जया बच्चन खड़ी खड़ी मुस्कुराने लगी।
चूंकि वहां अनिल अंबानी बैठे हुए थे। इसलिए वह चुप रहे. लेकिन फिर उन्होंने ने अमिताभ बच्चन को लताड़ते हुए कहा कि “जब आप चौतरफ़ा क़र्ज़ में डूबे हुए थे और आप ने कुमार मंगलम बिरला और अंबानी से लेकर बसंत बिरला तक के चक्कर काटे थे और किसी ने आपको एक पैसा भी नहीं दिया। उस समय आपकी सक्षमता का क्या हुआ था ? उस वक्त ये अमर सिंह न होता तो आप दर-दर की ठोकरे खा रहे होते “। अमिताभ यह सुनकर रुआंसे हो गए और सर झुकाकर खड़े हो गए। थोड़ी देर बाद वो अमर सिंह के पास गए और बोले- ” जया ने घर मे हंगामा मचाया हुआ है। उसका दिल रखने के लिए मुझे यह बात आपको अनिल अंबानी के सामने बोलनी पड़ी, लेकिन आपने अच्छा किया जो उसके सामने सच्चाई बयान कर दी”
दरअसल जानकारी मिलती है कि अमिताभ सहित उनका पूरा परिवार जया बच्चन की हरकतों ,अड़ियल व्यवहार और बेतुके बोलों से परेशान है। ऐसी जानकारी मिलती है कि अमिताभ बच्चन एक अलग घर ‘प्रतीक्षा’ में रहते हैं। जया बच्चन एक अलग घर में रहती हैं और अभिषेक बच्चन एक अलग घर में रहते हैं। एक छोटे से परिवार के तीन लोग तीन जगह रहते हैं।
बताया जाता है कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग अमिताभ और जया बच्चन से बकाया पैसा वसूलने के लिए उनके घर पर गुंडों और लफंगों को भेजने लगे थे। डिम्पल कपाड़िया ने तो उन्हें बहुत परेशान किया था। यह बात अमिताभ बच्चन ने अपने इंटरव्यू बताई थी। उन्होंने बताया था कि डिम्पल तो अपना पैसा वसूलने के लिए अमिताभ और जया बच्चन के घर में घुसकर जमकर गाली गलौज करने लगी थी।
यह भी कहा जाता है कि जिन अमर सिंह ने अकेले अपने दम पर अमिताभ और जया बच्चन को उनकी उस भिखमंगई के नरक से निकाल कर सफ़लता सम्पन्नता समृद्धि और सम्मान के शिखर पर दोबारा बैठाया हो। अपनी उंगली पकड़ा कर देश के सर्वोच्च सदन राज्यसभा में ले जाकर बैठाया हो। उन अमर सिंह को जब मदद की आवश्यकता पड़ी तो उनकी मदद के लिए उनके पक्ष में खड़े होने के बजाय जया बच्चन अमर सिंह की आलोचना करने लगी।
अमर सिंह के अंतिम दिनों में अमर सिंह और अमिताभ के बीच खटास इतनी बढ़ गयी थी कि अमिताभ अमर सिंह को देखने एक बार भी अस्पताल जाना भी मुनासिब नही समझा।