अंबेडकर पार्क ,सिविल लाइंस, मुरादाबाद में विश्व के महान चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती के अवसर पर भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कल्लू सिंह एडवोकेट तथा संचालन शाहिद हुसैन एडवोकेट ने किया| इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से लोहिया जी के जीवन के अनेकों पहलुओं पर प्रकाश डाला| किसी वक्ता ने कहा वह एक विख्यात एवं सक्रिय राजनीतिक थे, किसी ने कहा उन्होंने समाजवाद के महान उद्देश्यों की भारतीय संदर्भ में व्याख्या की तथा उसे व्यवहारिक बनाया |
इस प्रकार सभी वक्ताओं ने लोहिया जी के विभिन्न विचारों का वर्णन किया| इस अवसर पर श्री जे॰एन॰ पाल एडवोकेट जी ने एक राष्ट्र प्रेम से भरा हुआ सुंदर गीत भी प्रस्तुत किया| इस गोष्टी के अवसर पर मंच के संयोजक आदित्य कुमार एडवोकेट, जे॰एन॰ पाल एडवोकेट, कल्लू सिंह एडवोकेट, शाहिद हुसैन एडवोकेट, चौधरी सुरेश सिंह एडवोकेट, इंजीनियर राशिद हुसैन, राजू अंबेडकर, नेहा नाज एडवोकेट, वी॰के॰ सैनी, विनय यादव, डॉ नजाकत हुसैन, सुनील नोटियाल, जीत सिंह एडवोकेट, जयशंकर एडवोकेट, मोहम्मद सलीम, सुखदेव सिंह आदि मित्र गण मौजूद रहे|