नेहा राठौर
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। मंगलवार को इस मामले में du छात्रसंघ के छात्रों ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में भगत सिंह छात्र एकता मंच ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। इस दौरान बहुत हंगामा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पुलिस को इत्तला करना पड़ा। उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। बताया जा रहा है कि झगड़ा कार्यक्रम के दौरान लगे एक एंटी इंडियन आर्मी पोस्टर को लेकर शुरू हुआ था।
यह भी देखें – टेलीकॉम कंपनियों के नियमों के कारण, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी
बता दें कि अब इस मामले में du के छात्रों ने मौरिस नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस मामले में ABVP के छात्रों का कहना है कि कार्यक्रम में सेना और पुलिस को लेकर विवादित बातें और नारे लगाए जा रहे थे। बता दें कि पुलिस के सूत्रों के अनुसार कार्यक्रम के दौरान ABVP के लोग जब कार्यक्रम स्थल पहुंचे तो भारत माता की जय के नारे लगाने लगे इसलिए इन दोनों गुटों में भिड़ंत हो गई। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरु कर दी।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।