पीटीआई-भाषा संवाददाता
इम्फाल/कोहिमा, 10 नवम्बर (भाषा) मणिपुर की चार और नगालैंड की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह मतगणना शुरू हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया है और वहां कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।
दोनों ही राज्यों के चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।
मणिपुर में थौबल जिले की लिलोंग तथा वांगजिंग तेंठा, कांगपोकपी की सैतू और पश्चिमी इम्फाल की वांगोई विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था।
वहीं नगालैंड में कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 और किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर तीन नवम्बर को मतदान हुआ था।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।