Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यहत्याकांड के बाद अब राजनीति की एंट्री

हत्याकांड के बाद अब राजनीति की एंट्री

थाना महेंद्रा पार्क अंतर्गत भड़ौला गांव में दो दिन पहले हुए निरशंस हत्याकांड में राजनीति भी गरमा गई है।

आज भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचे

और परिवार को कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया और 5 लाख की आर्थिक मदद का भी एलान किया।

(ANI Photo)

“आदेश गुप्ता” सिर्फ यही नही रुके उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया “अरविंद केजरीवाल ” पर निशाना साधते हुए कहा

केजरीवाल क्या सिर्फ एक वर्ग विशेष के नेता है क्या केजरीवाल सरकार को मृतक सुशील के परिवार की आर्थिक मदद नही करनी चाहिए थी और आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आपने 1 परिवार को मुआवजे देने की बात की थी वो मुआवजा परिजन को नही मिला है और इस तरीके राजनीत ना करें।

मृतक के परिजन का क्या कहना है

परिजन का आरोप है दिल्ली पुलिस ढील बरत रही है और मुख्य आरोपी फरार है

आखिर 45 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी चांद पुलिस की गिरफ्त में क्यों नही है?

मृतक सुशील के घर के बाहर काफी लोग इक्कट्ठा है और हाथ मे बैनर लेकर सिर्फ एक ही मांग की जा रहा है “आरोपी को फाँसी दो और सुशील को न्याय दो”

इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में लेकर जल्द आरोपियों के खिलाफ एक्शन के बात भी की है।

देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल “दिल्ली दर्पण टीवी” सब्सक्राइब करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments