Sunday, April 28, 2024
Homeलाइफस्टाइलएम्फीसेमा का प्रमुख कारण धूम्रपान

एम्फीसेमा का प्रमुख कारण धूम्रपान

फेंफड़ो पर सूजन रहती है या लम्बे समय से बलगम वाली खासी है तो अनदेखा न करे तुरंत जाँच कराएं, यह इम्फीसेमा रोग हो सकता है।
सर्दी के मौसम में बलगम वाली खांसी होना आम माना जाता है, लेकिन कुछ लोग इस समस्या से पूरे साल परेशान रहते है। बलगम वाली खांसी को इम्फीसेमा रोग भी कहा जाता है।
वैसे तो इस बीमारी का प्रमुख कारण  का प्रमुख कारण धूम्रपान माना जाता है। जो लोग धूम्रपान या तंबाकू का सेवन नहीं भी करते हैं, उनमें भी यह बीमारी पाई जाती है। उनके मामले में अल्फा 1 एंटीट्राइस्पिन नामक प्रोटीन की कमी की वजह से एम्फीसेमा हो सकता है। इसके अलावा फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाली गैसों के संपर्क में आना, वायु प्रदूषण से सांस पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव और उचित हवादार माहौल न होना फेफड़ों की सेहत पर असर डाल सकते हैं।
भारत के एक तिहाई लोग तंबाकू उत्पादों का सेवन करते हैं। शहरी क्षेत्रों में सिगरेट और चबाने वाला तंबाकू आम बात है तो ग्रामीण क्षेत्रों में बीड़ी, हुक्का और चिलम काफी मात्रा में प्रयोग की जाती है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments