दिल्ली के अशोक विहार के महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में आज 5 दिसम्बर को बच्चो ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जहा पर उपस्थित्त हमारे माननीय विधायक राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि रूप में शरीक हुए । आज बच्चो ने खेल जगत के साथ साथ ”योगा” सम्बधित कार्यक्रम को भी प्रदर्शित किया जोकि बहुत ही सरहनीय एवम प्रेणानात्मक था । हमारा यह कहना 100 फीसदी सच होगा की बच्चे मन के सच्चे होते है क्योंकि जिस मासूमियत से उन्होंने हर एक कार्यक्रम को अंजाम दिया उनमे उनका कोई हितकार्य तो नहीं था परन्तु दर्शको को यह प्रेरणा जरूर मिली होगी की वाकई हमारा सम्पूर्ण भारत वर्ष का भविष्य आज के बालक – बालिकाओ के कंधे पर है। इस बात का तथ्य यह है की जिस प्रकार कतार में जुड़े हर एक वर्ग के छात्र एवम छात्रों लगातार उचे श्रेणी के प्राइज लेते दिखे ।
इस बात को भी हम अनदेखा नहीं कर सकते जिस प्रकार छात्र एवं छात्राओ के अभिवभाक गण उन्हें प्रोत्साहन किया । अब अगर हम बात विद्यालय के शिक्षक एवम प्रधानाचार्य की करे तो हमें गर्व महसूस होगा की किस प्रकार वह समयसमय के साथ हर एक कार्यक्रम को नियंत्रित का उसे आगे बढ़ाये एवं अभिवाकों के अभिनंदन एवं स्वागत में जलपान क्योकि वयवस्था की ।